पत्रकार बड़े गुप्ता अभिवादन एक्सप्रेस के लिए
उरई। सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई के महन्त श्री श्री 1008 श्री सिद्ध रामदास महा मण्डलेश्वर जी के सानिध्य में चल रही है।
कथा ब्यास अनन्त विभूषित वैष्णव पीठाधीश्वर महन्त श्री देवनारायण दास जी महाराज (वेदान्ताचार्य)के कृपा पात्र शिष्य परम संत श्री राघवदास जी महाराज गौरियापुर धाम अकबरपुर जनपद कानपुर देहात के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा पुराण में आज सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण और मित्र सुदामा की विस्तार से कथा सुनाते कहा कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से भगवान के प्रति आस्था रखता है उस मनुष्य पर भगवान की असीम कृपा होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गौमाता की सेवा करनी चाहिए। क्योंकि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। उन्होंने पारीक्षित मोक्ष की कथा भी सुनाई । उन्होंने कहा कि कल एक जनवरी को हवन पूजन के बाद भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है।
सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई के महन्त श्री श्री 1008 श्री सिद्ध रामदास महा मण्डलेश्वर व पारीक्षित ठा.ज्ञान सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीरा देवी (दमा वाले) ने सभी भक्त गणों से अपील की है कि उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होकर अपने-अपने जीवन को धन्य बनाने के साथ भण्डारा का प्रसाद गृहण करके ही जायें।