शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। शिक्षक नगर वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमांक 12 में नाली संकलन बाली गंदगी सड़क पर आ जाता है ,बलिया गंदगी से बजबजा रही हैं। इससे निजात मंगाते हुए वार्डवासियों ने कलेक्टर, एसडीएम,महापौर, आयुक्त, पार्षद, थाना प्रभारी चिखली,नगर पालिका निगम राजनांदगांव को बीते दिनों में पत्र सौंपते हुए बताया कि शिक्षक नगर वार्ड नंबर 5 एवं वार्ड नंबर 12 में नगर पालिका निगम द्वारा मोहल्ले वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिव मंदिर से पूर्व की ओर जाने वाली गली में जल निकासी हेतु नाली का निर्माण किया गया है जिसमें विगत 3 वर्षों से जल निकासी हो रहा है जिसे कुछ दिन पूर्व भू स्वामी अनिल मेश्राम द्वारा उपरोक्त नाली में मलमा डाल कर बंद कर दिया गया है जिससे नाली में पानी जाम हो गया है।