ग्राम चांदामेटा में बस्तर पुलिस ने किया सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन

राज्य

शिव शर्मा की रिपोर्ट 

जगदलपुर।      पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. के दिशानिर्देश पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं सी.आर.पी.एफ. 80 वाहिनी के द्वितीय कमाण्डेट पुरूषोत्तम कुमार के गरिमामय उपस्थिती मे अति नक्सल संवेदनशील ग्राम चांदामेटा में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत बालीबॉल, कुर्सी दौड़, रस्सा खींच,हण्डी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं दैनिक उपयोग की सामग्री कंबल,
साड़ी, टीशर्ट, मच्छरदानी, कापी, कंपास, पेन, केरमबोर्ड, क्रिकेट किट, बालीबॉल किट व
अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया, ग्रामीणों द्वारा बड़चड़ कर कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर खेल स्पर्धाओ में भाग लिया गया, क्षेत्र की जनता में बस्तर पुलिस के प्रति विश्वास एवं उत्साह दिखाई दिया ग्रामीणो से बातचीत कर उनके
समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से
जल्द निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षु आई.पी.एस.
गगन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, असिस्टेंट कमाण्डेंट प्रवीण कुमार,रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया, थाना प्रभारी दरभा निरीक्षक चाणक्य नाग चौकी पखनार प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राठौर, उप निरीक्षक ललित सिंह
नेगी, एवं दरभा थाना स्टाफ व ग्राम चांदामेटा एवं कोलेंग के सरपंच, गायता पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *