शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुरिया ।ग्राम चिरचारीखुर्द मे संत गुरु घासीदास बाबा की 268वीं जयंती के पावन अवसर पर खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने बाबा की प्रतिमा और जैतखंभ पर नारियल और फूल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की तथा पूरे क्षेत्र की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा।
विधायक भोला राम साहू ने इस मौके पर सतनामी समाज को बाबा घासीदास के उपदेशों को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हुए कहा, गुरु घासीदास बाबा ने अपने जीवन में छुआछूत, ऊंच-नीच और भेदभाव का खंडन किया। बाबा का मनखे-मनखे एक समान का संदेश हमें सभी को साथ लेकर चलने का मार्ग दिखाता है। यह हमारे सामाजिक ताने बाने को मजबूत करने का आधार है।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री साहू जी ने अपने उद्बोधन में समस्त ग्रामवासियों को 18 दिसंबर गुरु पर्व परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती एवं उपरोक्त लोकार्पण विकास कार्यों के लिए बहुत बहुत बधाई तथा शुभकामनायें दी ,अतिथियों के आत्मीय स्वागत के लिए उन्होंने सरपंच श्रीमती चित्ररेखा साहू एवं समस्त ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में राजू सिन्हा कार्यकारी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, चुम्मन साहू महामंत्री, सरपंच श्रीमती चित्ररेखा साहू , प्रताप धावड़े सरपंच तुर्रेगढ़, कामता प्रसाद गंगबेर, डुमेश्वर साहू, कृष्णा साहू, येंद्र साहू ग्राम पटेल एवं साहू समाज के अन्य पदाधिकारीगण, पंचगण तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।