आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा – आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर आज पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे व प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया और मांग कि हमारे मुख्य रास्ते को मोटी गिट्टा, डस्ट व लाल मिट्टी या आर.सी.सी. के माध्यम से बनवाया जाये
पीडित गण ग्राम बरेठी अस्करन, ग्राम पंचायत परसौड़ा, विकास खण्ड-तिन्दवारी, जिला-बाँदा के है
पीडित गणो के खेतों
व ट्यूबबेलों को जाने वाला मुख्य मार्ग गॉव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है जो बहुत ही कीचड़ व पानी से भरा रहता है।
पीडित गण अधिकतर सब्जी का व्यवसाय करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं जिससे कि समस्त ग्रामवासियों को
कीचड़ व गंदे पानी में घुसते हुये लगभग 500 मीटर चलना पड़ता है, क्योंकि दूसरा कोई मुख्य रास्ता भी नहीं है।
रास्ते के दोनों तरफ कटीले तार लगे हुये हैं।
कई बार छोटे-छोटे बच्चों व महिलाएं व अन्य ग्रामवासी इस रास्ते में गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं।
जिस कारण उक्त मार्ग पर पक्के रास्ते/मार्ग का निर्माण कराया
जाना आवश्यक है और मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा
स्थलीय निरीक्षण करवाते हुये उक्त मार्ग को शीघ्रातिशीघ्र बनवाया जाये
ताकि पीडितो को अवागमन में सुविधा हो सके इस मौके पर
राजा, रामकिशोर,रामबिहारी
,कैलाश उमेशचन्ड,छोटा,श्यामसुन्दर,अवधेश
,शिवकर,प्रदीप कुमार,देवेश कुमार (मोनू),विशम्भर,बाबूप्रसाद
रामकिशोर,देवीदीन ,देवीचरण,इन्द्रजीत,सूरज,वीरेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।