रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी–पहली घटना में, थाना गिरवा के अंतर्गत ग्राम बड़ोखर बुजुर्ग निवासी नत्थू गुप्ता ने अपने पड़ोसियों दशरथ और पदम सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है उसने बताया की वह 19 अक्टूबर को शाम 8:30 बजे उनके दरवाजे पर इन दोनों ने मेरी अकारण गाली गलौज की और मना करने पर मेरे साथ मारपीट भी की है लोगों द्वारा बीच-बचाव कराने के बाद आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है!
वहीं दूसरी घटना में,थाना गिरवा के ग्राम ऐला निवासी रामभरोसा ने अपने बच्चों के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुये बताया है की उनका बेटा अजय अपनी बहन लक्ष्मी को इंटर कॉलेज छोड़ने गया था, लेकिन देर शाम वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।