रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी
हनुमान चौक बाजार में बने आधा नव निर्मित मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में कोतवाली पुलिस के द्वारा शव बरामद किया गया।
यह मामला नरैनी कस्बे के अतर्रा मार्ग में मुख्य बाजार हनुमान चौक के पास नव निर्मित मकान के भूतल के अंदर एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। वहां पर मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक युवक मकान के अंदर लगे सबमर्सिबल पंप के चोरी करने के इरादे से अन्दर घुसा था। और जब युवक को बाहर निकाला गया तो दाहिने हाथ और उंगलियां पूरी तरह झुलस गई थी और उसी दाहिनें हाथ में तार कटिंग करने वाला प्लास भी लिपटा हुआ था। इसकी जानकारी कोतवाली नरैनी को दी गई जिस पर मौके में पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव की सिनाख्त करवाई।जिसमे नरैनी कस्बे के नजदीक कल्हरा गांव का रहने वाला चंद्रपाल का 18 वर्षीय पुत्र कल्लू बताया गया।मौके पर पहुंचे स्वजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया की इसको किसी ने जान बूझ कर मार डाला।बताया की बुधवार की शाम घर से अतर्रा कस्बे जाने की बात कहकर घर से निकला था।कोतवाली निरीक्षक राम मोहन राय ने बताया की प्रथम दृष्टाया युवक की मौत करेंट लगने से होने की बात सामने आई है।