रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी– बांदा जनपद के थाना गिरवां से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरवा थाना के जरर गांव निवासी बबुआ देवी ने न्यायालय में दायर वाद में बताया है कि उनके देवर इंद्रपाल की शादी नहीं हुई थी और उनकी मृत्यु 4 नवंबर 2005 को हो चुकी थी।
बबुआ देवी ने बताया है कि इंद्रपाल के नाम की जमीन को कूट रचित दस्तावेजों के सहारे धोखाधड़ी करके बबेरू थाना क्षेत्र के टोला कला निवासी गीता देवी ने अपने नाम दर्ज करा लिया। जब बबुआ देवी ने खतौनी निकाली तो इस कारनामे की जानकारी हुई जिसकी छानबीन करने पर पता चला की गीता देवी विजय करन की पत्नी है जिसके चार बड़े लड़के हैं।न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया है।