वन्य प्राणी भालू ने किया ग्रामीण को घायल

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया इंदल प्रसाद खटीक दीनदयाल साहू 

छत्तीसगढ़।        उसूर ब्लाक के वन परिक्षेत्र आवापल्ली के अंतर्गत चेरामन्गी के जंगल में वन्य प्राणी भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चेरामन्गी के जंगल में आज लगभग 4 बजे ग्रामीण मारू ककेम पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से ग्रामीण ककेम गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को आवापल्ली अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचर के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। आवापल्ली वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम भगत ने बताया कि वन विभाग द्वारा हिंसक वन्यजीवों के द्वारा जनहानि होने पर मुआवजा का प्रावधान किया गया है। जिसमें हिंसक वन्यजीवों से घायल को 59 हजार, अपंग को 2 लाख व मृतक को 6 लाख रुपये का मुआवजा वन विभाग द्वारा दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *