सनत बुधौलिया के साथ दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
रायपुर। लंबे इंतजार के बाद मंत्रियों के विभागों का आज बंटवारा हो गया। राज्य बनने के बाद पहली बार स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग एक ही मंत्री को दिया गया है। छत्तीसगढ़ में लंबी पारी खेलते हुए कई विभागो की नब्ज पकड़ने वाले वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को यह दायित्व सौंपा गया है। बीजेपी सरकार के दौरान रमन सिंह मंत्री मंडल में दूसरी पारी में बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा संभाल चुके हैं।
बृजमोहन अग्रवाल के केबिनेट मंत्री बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष जीपी बुधौलिया उप प्रांताध्यक्ष श्रीधर नायडू, आरपी द्विवेदी,अशोक नवरे, प्रताप परख,रमेश कुमार मार्कण्डे , नितिन खरे, प्रांतीय सचिव नटवर राठौर, संजय कौसिक,अशोक पाण्डेय, प्रवक्ता एचजी मेहरा, ओपी चौकसे, संदीप शर्मा, अलखराम पांडे , रऊफ खान, सीपी जांगडे, लक्ष्मी कांत पटेल, सुरेंद्र साव,सुखीराम धृतलहरे, धनराज तांडिया, राहिव अली, डीपी पाठक,सऊद अंसारी,नंद कुमार मिश्रा, इसरत जहाँ , दीपक शर्मा, एसपी दुबे, अजय मौर्य ,विनोद पैकरा ,प्रभात पटेल, मुर्तजा खान, आरके डनसेना, अनीता धानेश्वर, जीएल धीवर, ओपी साहू आदि कर्मचारी नेताओं में आशा जगी है कि अब उनकी समस्याओं का निदान सुनिश्चित है।