—–कवर्धा में आज साल की तीसरी ” विजय दिवाली “.

राजनीति

 चन्द्र शेखर शर्मा की रिपोर्ट

 

कवर्धा के प्यारे सपूत श्री विजय शर्मा उप-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को गृह एवं जेल , पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिये जाने पर कबीरधाममें उत्साह-उमंग का माहौल है।
आज फिर पूरा कबीरधाम जिला एवं जिला मुख्यालय -कवर्धा शहर में लोगों द्वारा फटाके फोडे़ गये, और गाजे-बाजे के साथ जमकर आतिशबाजी की गयी, जैसे- फिर से तीसरी बार दीपावली मनाया जा रहा है । विजय शर्मा जी को ढेरों बधाईयाँ मिल रही है साथ ही लोग एक-दूसरे को भी बधाई दे रहे हैं ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *