वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा 14 जनवरी को आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस का आयोजन

धर्म

 

 

सनत बुधौलिया के साथ श्रेयांश दूरवार

 

रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा की अध्यक्षता में शुक्रवार, दिनाँक 29 दिसम्बर, 2023 को प्रांतीय कार्यालय, प्रोसेसर कालोनी, रायपुर में आयोजित की गयी जिसका शुभारंभ श्री गणेश पूजन कर किया गया.
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बताया कि आगामी 14 जनवरी, 2024 को आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस का आयोजन किया जाना है, जिसमें आचार्य चाणक्य जी के जीवन पर व्याख्यान एवं धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाना है, इस आयोजन में विप्र विधायकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा ने कहा की सभी विप्र विधायकों को आमंत्रित करने हेतु प्रतिनिधि मंडल लेकर जाएंगे.
महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में उपस्थित समस्त दर्शकों से धार्मिक प्रश्न पूछे जाएंगे और सही उत्तर देने पर सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
प्रांतीय महासचिव अजय अवस्थी ने बताया की तीन वक्ताओं के नाम तय कर उन्हें आचार्य चाणक्य जी पर व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया जाएगा.
राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा ने सभी सदस्यों को संगठन के कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की.
बैठक के अंत में संगठन द्वारा दर्शनीय स्थल भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत रविवार, 24 दिसम्बर, 2023 को आयोजित तुरतुरिया धाम, बार नवापारा के भ्रमण में शामिल 42 सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया.
बैठक में विशेष रुप से प्रांतीय महासचिव सुनील ओझा, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, युवा सचिव अभिषेक त्रिपाठी, महिला सचिव अर्चना तिवारी, प्रांतीय सचिव सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र पाठक उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *