बबेरू मौनी बाबा धाम में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पहुंच कर महाराज से आशीर्वाद लिया

धर्म

 

बबेरू (बांदा)। दिसंबर
प्रत्येक वर्ष की भांति मौनीबाबा धाम में आयोजित तीन दिवसीय विशाल भंडारा के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा वन पर्यावरण राज्य मंत्री के पी मलिक, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने यहां पहुंच कर स्वामी अवधूत महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।
यहां भंडारा के दूसरे दिन शनिवार को एक लाख से अधिक श्रृद्धालुओं ने प्रसाद छका जिसका संचालन लाखन द्वारा किया गया। वहीं यहां लगे राष्ट्रीय मेला प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया और जमकर खरीददारी की। पर्यटन परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम, आल्हा गायन, सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला मंच में आयोजित नाटक, मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह,नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश द्विवेदी तथा अखिलेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता अजय पटेल, पूर्व ब्लाक प्रमुख बच्चा सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, राजाबाबू सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *