आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा पूरा मामला जनपद के तहसील नरैनी अंतर्गत ,ग्राम सहबाजपुर,माखनपुर,पिपरा, गोपरा सहित आधा दर्जन गांवो का है यहां के ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पुकारी के मध्य बनी रोड़ की चौड़ाई नो फुट की है जिसकी दूरी एक किलो मीटर है जिसमे कोई क्रासिंग नहीं है रोड़ से लगे हुए मकान बने हुए है जिसको लेकर सासन ने सन 2008,में पीडब्ल्यूडी0 बाईपास का निर्माण कराया था जिसको ले कर पुकारी गांव निवासी रामस्वरूप अग्निहोत्री ने उच्चनायलय इलाहाबाद का स्टे ऑर्डर ले रखा है जिससे आने वाले उक्त गांव के व्यक्तियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उक्त गांव में भारी वाहन नहीं पहुंच पाते हैं गांव की रास्ता प्रदेश के पन्ना मध्य प्रदेश से मिलती है यूपी गांव में लगभग 11000 वोटर हैं जो सन 2024 के लोकसभा चुनाव में समस्या का समाधान किए बिना वोटिंग ना करने का ऐलान किया है। देखना यह है कि शासन प्रशासन इस प्रकरण को किस स्तर से संज्ञान में लेता है और समास्या का किस प्रकार निराकरण का रास्ता निकालते हैं जो भविष्य के गर्भ में है।