विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ट पत्रकार
मैनपुरी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में एकदम अलग अंदाज में रोड़ शो करने जा रहे हैं। उनकी रैली में माफियाओं पर चलने वाले बुलडोजर नजर आयेंगे इसके लिए मैनपुरी में नए बुलडोजर सजधज कर तैयार हो गए हैं । सपा के इस अभेद किले को फतह करने की जुगत में जुटी भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी के लिए लग्जरी गाड़ियों की जगह 14 बुलडोजरों की व्यवस्था की है। जिन पर सवार होकर वह भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के लिए वोट मांगेंगे, रोड शो के माध्यम से वे प्रदेश भर में अपराधियों के सफाये के संकल्प संदेश देने का प्रयास करेंगे। जिस प्रकार अवैध कब्जाधारियों और माफियाओं के आसियानों को ढहाने का काम योगी जी किया है उसी तर्ज पर मैनपुरी पर बने सपा के अभेद किले को ध्वस्त कर कमल खिलाने की जुगत बिठाई जा रही है।
मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह की पंरपरागत सीट है। इस पर मुलायम सिंह की पुत्रवधू डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें सपा में सिपहसलाकर माना जाता था आज वहीं जयवीर सिंह भाजपा की ओर से चुन मैदान में उतर कर चुनौती दे रहे हैं। जयवीर सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं। भाजपा इस सीट को जीतने के लिए प्रयास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उनके समर्थन में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैनपुरी में रोड शो के लिए आ रहे हैं। जिसकी तैयारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर ली है और रोड़ शो के लिए करहल चौराहा महाराणा प्रताप चौक पर 14 बुलडोजर भी मंगा लिए हैं