विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ट पत्रकार
लखनऊ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी । राहुल गांधी ने जिले के महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन मैंने सोनिया गांधी से कहा कि मेरी दो माताएं हैं। एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी जिन्होंने मेरी रक्षा की है। इस पर सोनिया गांधी नाराज़ भी हुई। राहुल ने कहा कि दोनों मां ने मुझे सिखाया है और मेरी रक्षा की है। रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है। इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं। राहुल ने कहा कि रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना नाता है। यह ऐसा चुनाव है जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। भाजपा और आरएसएस संविधान को नष्ट करने में लगेहैं। प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह अडानी और अंबानी की सरकार बनाने जा रहे हैं। इन दो लोगों के लिए ही संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी ने दस साल में 16 लाख करोड़ रुपया 22 अरबपतियों को दे दिया। यह पैसा 70 करोड़ लोगों की इनकम जितना है। यह लड़ाई गरीबों की रक्षा के लिए है। सरकार बनी तो हर महिला के खाते में प्रतिमाह 8500 रुपया एक जुलाई से भेजेंगे। हर माह की पहली तारीख को खटाखट पैसा खाते में गिरेगा। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हर युवा को अप्रेंटिसशिप मिलेगी। इस तरह पहली नौकरी पक्की। पब्लिक सेक्टर हो या सरकारी विभाग सरकार बनते ही ठेकेदारी प्रथा बंद होगी।राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा में एक साथ दिखे। दोनों को एक साथ मंच पर देख भीड़ में बहुत उत्साह दिखाई दिया