बी जे पी की समितियों की बैठक हुई संपन्न

राजनीति

रायपुर से दीनदयाल साहू की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी की समितियों और विभागों की बैठकें संपन्न हुईं। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुईं इन बैठकों में प्रदेश सह-प्रभारी और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए आगामी चुनाव को प्रभावी बनाने के लिए अपने विचार रख। श्री नबीन ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति और उसके क्रियान्वन की समीक्षा की।इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी उपस्थित थे।

श्री नबीन ने भाजपा की चुनाव प्रबंध समिति, चुनाव कार्यालय, कॉल सेंटर, कार्यालय प्रबंधन, मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क, विज्ञापन अभियान, वीडियो वेन, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान, डिजिटल विभाग, वाहन, प्रवास, अतिथि विभाग, न्यायिक मामले व चुनाव आयोग, प्रलेखीकरण, साहित्य सामग्री निर्माण, साहित्य छपवाना, प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण, भाषण बिन्दु, सांस्कृतिक, विशेष संपर्क, प्रवासी कार्यकर्ता, महिला अभियान, युवा अभियान, एससी अभियान, एसटी अभियान, झुग्गी झोपड़ी अभियान, सामाजिक सपंर्क अभियान, लाभार्थी अभियान, संकल्प पत्र अभियान समिति की बैठकों में सभी पदाधिकारी और अपेक्षित कार्यकर्ताओं से चर्चा की। श्री नबीन ने अब तक के संगठनात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। इस अवसर पर प्रबंधन समिति प्रमुख शिवरतन शर्मा, भूपेंद्र सवन्नी, सौरभ सिंह ,प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, भरतलाल वर्मा, रामजी भारती, जगदीश (रामू) रोहरा, श्रीमती सरला कोसरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, विधायक अनुज शर्मा, खुशवंत साहेब, कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता, सह प्रभारी रजनीश शुक्ला ,प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, नलिनीश ठोकने, दीपक म्हस्के, रंजना साहू, रसिक परमार ,अनुराग अग्रवाल , विजय शंकर मिश्रा, सुरेन्द्र पाटनी, मोहन पवार, ओंकार बैस, उज्जवल दीपक, योगी अग्रवाल, जीवी बघेल, कृतिका जैन, अवधेश जैन, हेमंत पाणिग्राही, सोमेश पांडेय मितुल कोठारी, सुनील पिल्लई, सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *