दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में कहा कि आठ बार के विधायक, राजनीती के अपराजेय योद्धा, जन जन ले ह्रदय में बसने वाले बृजमोहन अग्रवाल को अब सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मांगने के लिए मैं आप सब के बीच आया हूँ।
मुख्य मंत्री ने बृजमोहन अग्रवाल को जमीन से जुड़े हर व्यक्ति के सुख-दुःख का साथी बताया और कहा कि जैसे उन्होंने रायपुर शहर को सजाया और संवारा है । उनके सांसद बनने से रायपुर लोकसभा का विकास बड़ी तेजी से होगा। इसलिए आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाएं, और भाजपा को जिताएं।
श्री साय ने कहा कि ये चुनाव देशवासियों के हित के लिए 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाले मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है । मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास- को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। श्री साय ने लोकसभा चुनाव को मोदी जी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को समृद्ध और शतिशाली राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने लाना है