गौ रक्षा समिति ने डीएम को गौ माता का मोमेंटो भेंट कर सौंपा ज्ञापन

राज्य

 

बांदा ब्यूरो सुशील मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा – जनपद में गुरुवार 18 जुलाई को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम बांदा से मुलाकात कर गौ माता का चित्र (मोमेंटो) भेंट किया तथा अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा द्वारा लगातार गौवंशों के हितों
को देखते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है तथा समय- समय पर गौशालाओं में जाकर
निरीक्षण कार्य भी किया जाता है एवं उनकी व्यवस्थाओं को देखते हुए जिम्मेदारों को निर्देशित किया जाता है। आज वर्तमान में गौशालाओं के गौवंश खुले में अन्ना छोड़ दिए गए हैं जिससे आम जनमानस को तथा गौवंश के जीवन को भी खतरा हो सकता है तथा आए दिन गौवंश की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गौवंश के संरक्षण के लिए निर्देशित किया है कि गौवंशो को गौशालाओं में संरक्षित रखा जाए और उनकी उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं लेकिन जिले के जिम्मेदार गौशाला संचालक मुख्यमंत्री के निर्देशों को दरकिनार कर रहे हैं और गौशाला के गौवंशो को अन्ना छोड़ दिया गया है जिससे किसानों की फसलों को भी नुकसान होता है तथा आम जनमानस को भी खतरा है, इन सबके अंतर्गत गौ रक्षा समिति बांदा द्वारा जिलाधिकारी से गौवंश के संरक्षण तथा उनकी उचित व्यवस्थाओं सहित तमाम बिंदुओ को लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि जिलाधिकारी बांदा द्वारा इसपर कार्यवाही की जाने को लेकर आश्वासन दिया गया है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष महेश धुरिया, नगर महामंत्री बृजकिशोर द्विवेदी, प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, संतोष कुमार धुरिया, सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *