विशाल कलश यात्रा के साथ पंचकुंड श्री राम महायज्ञ भागवत कथा एवं सामूहिक विवाह का आयोजन प्रारंभ

राज्य

 

सनत बुधौलिया

झाँसी। पंचकुंड श्री राम महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का प्रारंभ  हुआ।   कलश यात्रा ओरछा गेट बाहर स्थित लंगड़ा बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर सखी के हनुमान मंदिर होते हुए कथा स्थल पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी उपस्थित रहे। आयोजक मंडल द्वारा डॉक्टर संदीप का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ की गयी। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं सहित जनपद वासी सम्मिलित हुए कार्यक्रम में सबसे आगे महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा की अगुवाई कर रही थी। उसके पीछे डीजे ढोल पर सैकड़ो की संख्या में भक्तगण नाचते झूमते यात्रा का अनुसरण कर रहे थे समय-समय पर जयकारों के साथ वातावरण गुंजायमान हो रहा था। सबसे पीछे बग्घियों पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज, कथा व्यास विवेक मिश्रा शास्त्री एवं महंत वीरेंद्र गिरी महाराज इस यात्रा को सुशोभित करते हुए बढ़ रहे थे। ज्ञात हो कि दिनांक 14 जुलाई से भागवत कथा प्रारंभ होकर 21 जुलाई को समाप्त होगी। दिनांक 16 जुलाई को सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जाना है । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में स्त्री धन के रूप में वर वधु को घरेलू आवश्यकताओं के सारे सामान दिए जा रहे हैं। आयोजक मंडल में बजरंग गिरी महाराज के साथ सतीश चंद्र लिटौरिया, आलोक दुबे कौशल महाराज, दिलीप पुरोहित, नरोत्तम मिश्रा, मनीष गोस्वामी, अवधेश दीक्षित, विकास नगरिया, वीरू राय, बलवीर पाल, अमन कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, लालता प्रसाद, राम प्रकाश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कुशवाहा के साथ भूपेंद्र यादव, राज कपूर यादव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *