नरैनी रिपोर्ट सोनू करवरिया
आज माह के दूसरे शनिवार को गिरवा में थाना दिवस का अयोजन किया गया। थाना दिवस श्री अशीष कुमार शुक्ला जी नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस थाना दिवस में चौकी प्रभारी शिवबीर सिंह जी के साथ , सभी थाने के का सब इस्पेक्टर उपस्थित रहे । आज के इस थाना दिवस पर गिरवा क्षेत्र के सभी आम नागरिक अपनी अपनी समस्याएं लेकर आए जिसकी सुनवाई नायब तहसीलदार महोदय जी द्वारा बड़े गंभीरता से सुना और सभी का समाधान करने का प्रयास किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया की जनता की समस्याओं जल्द से जल्द निस्तारण करें।।