नमामि गंगे के मेटेरियल पर चढ कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर खेत में पलटी

राज्य

 

पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी

बहादुरपुर ,जालौन । सड़क किनारे नमामि गंगे के मेटेरियल पर चढकर कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर खंदक मे उतर खेत में जाकर पलट गई।
कुठौंद थाना की कंझारी चौकी अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में पतराही रोड पर निर्माणाधीन पानी टंकी के पास टैक्सी परमिट कार MP30C 7839 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंदक में गिरकर लुढ़कते-फुढ़कते बाजरा के खेत में उल्टी हो गई । बताया जाता है कि रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम धूता निवासी धीरू पांडे पुत्र गुड्डू पांडे अपनी टैक्सी परमिट कार एमपी 30C 7839 से आज अपराह्न करीब 3:00 बजे झांसी से अपने गांव धूता जा रहे थे इस समय बहादुरपुर के पास नमामि गंगे के मेटेरियल पर चढकर अनियंत्रित हो खेत में जाकर पलट गई। घटना के समय कार में चालक धीरू पांडे के सिवाय और कोई नहीं था इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया । कार चालक धीरू पांडे को मामूली चोटें आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *