आलोक पाठक बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ
क बिलासपुर ब्यूरो चीफ
मुंगेली। समस्त नगर वसियों में बहुत ही उत्साह है और गर्व की अनुभूति के साथ अपने लाड़ले, जिले के माटीपुत्र यशस्वी सांसद व केंद्रीय मंत्री मा श्री तोखन साहू जी का 20 जून को प्रातः 11 बजे डिंडौरी से कंतेली बाजार होते हुए प्रथम बार नगर आगमन के अवसर पर स्वागत हेतु तैयार हैं।
वे सीधे दाऊपारा महामाया मंदिर दर्शन पूजन करेंगे इस अवसर पर कार्यकर्ताओं नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात,नया पुल होते हुए जिला भाजपा कार्यालय के सामने से होकर पुराना बस स्टैण्ड,सदर बाजार,गोलबाजार चौक,बालानी चौक होकर पड़ाव चौक में छोटी सभा एवं समापन।
केंद्रीय मंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री मा श्री अरुण साव जी,पूर्वमंत्री एवं विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले जी एवं अन्य वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहेंगे।