कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट–
तिंदवारी । विकास खंड के ग्राम भिडौरा में आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गया।
शनिवार की दोपहर में गांव में तेज बारिश के चलते बस्ती के अंदर बने विन्ध्वासिनी मन्दिर में अचानक मन्दिर के गुम्बद में बिजली गिर गई ,जिससे गुम्बद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। रामराज पुत्र शिवपूजन सिंह ने बताया कि जिस समय गाज गिरी उस समय पूरा गांव सहम सा गया ।