सुशील कुमार मिश्रा के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—
करतल–विगत रात्रि करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम उदई पुरवा (नहरी) में शाम को स्कूली बच्चों की छुट्टी होने के बाद उन्हें घर छोड़कर चालक सुजीत विश्वकर्मा के दरवाजे में खड़ी स्व० पाण्डेय आवासीय इन्टर कालेज नरैनी की स्कूली बस में अज्ञात कारणों से लगी आग से बस धू धू कर जलने लगी जिसकी सूचना चालक द्वारा फायर सर्विस के साथ साथ डायल 112 को दी गयी जिसमें फायर सर्विस की सेवा तो नहीं पहुची किन्तु पी आर वी कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुये तत्काल मौके पर पहुँच कर चालक के परिजनों तथा स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बस में लगीआग पर काबू पाया किन्तु जबतक आग बुझती पूरी बस जलकर नष्ट हो गयी!घटना की सूचना चालक द्वारा विद्यालय प्रबंधक जमुना प्रसाद पाण्डेय को दी जिसमें उन्होंने थाना नरैनी पहुँच कर लिखित तहरीर दी!कोतवाली प्रभारी नरैनी श्री राममोहन राय ने मौके पर पहुँच कर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है!