एडमिशन फीस जमा फिर भी रजिस्ट्रेशन न करवाने का आरोप

राज्य

सनत कुमार बुधौलिया /  हरिश्चंद्र तिवारी लौना/ राजेंद्र पांचाल 

 

उरई । शहर से कुछ दूर बसे करसान क्षेत्र में स्थित शिक्षा संस्थान संचालित श्रीसत्य सांई इस्टिटयूट आंफ फॉर्मेसी पर वहां अध्ययन कर रहे छात्र हिमांशु पुत्र राज कुमार ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कालेज में डी फार्मा डिप्लोमा करने के लिए बीस हजार रुपये एडमिशन फीस वर्ष 2023 जमा की थी।जब उसे पता चला कि कालेज प्रबंधक द्वारा उसका रजिस्ट्रेशन तक नहीं किया इस बात को लेकर प्रार्थी ने कालेज प्रबंधक नितिन श्रीवास्तव से कई बार पैसा देने की बात कही तब प्रबंधक ने कई बार बुलाया इसके बाद भी पैसा वापस नहीं किया और बोले कि पैसा प्रबंधिक शिक्षा समिति प्रदेश शासन में जमा हो गया है वहीं पर जाकर पैसा मिलेगा तो प्रार्थी प्रबंधिक शिक्षा बोर्ड प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंच पता किया तो पर बताया गया कि हमारे यहां कोई एडमिशन फीस नहीं आयी तथा आपके साथ कालेज प्रबंधक द्वारा धोखाधड़ी की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *