शिव शर्मा की रिपोर्ट
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लेम्पस बड़े मुरमा के अंतर्गत आने वाले किसानों के द्वारा K.C.C. लोन लिया ¶गया था और किसानों ने समय पर ब्याज सहित लोन की राशि अदा कर चुके है। जिनकी रसीद भी उनके पास मौजूद है। किंतु बैंक वाले किसानों से लोन की राशि की मांग कर रहे हैं वर्तमान में किसान K.C.C. लोन लेना चाह रहे हैं तो उन्हें लोन नहीं दिया जा रहा है बैंक वाले कह रहे हैं कि पहले अपना K.C.C. लोन अदा करें उसके पश्चात आपको लोन दिया जाएगा किसानों के द्वारा k.C.C. लोन की राशि लेम्पस में जमा कर दी गई है। किंतु लेम्पस की कर्मचारियों के द्वारा लोन की राशि बैंक में जमा नहीं की गई जिसके कारण किसानों को लोन खाते में बैलेंस दिखा रहा है। जिसके कारण किसानों को कृषि कार्य हेतु लोन राशि नहीं मिलने से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है जिस कारण किसानों को बाहर से साहूकारो से 10% अधिक ब्याज पर मजबूरी में ऋण लेना पड़ रहा है। इसके जिम्मेदार कौन जिसकी जांच किया जाना आवश्यक है। सूत्रों से पता चला है कि लेम्पस के अधिकारी कर्मचारियों कि मिली भगत है। जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है।*