दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
गजराज बांध संरक्षण समिति, रोटरी क्लब आफ रायपुर, भारतीय जैन संगठन रायपुर, पर्यावरण प्रेमी संगठन, गायत्री परिवार, पर्यावरण संरक्षण गतिविधी छत्तीसगढ़ नारी शक्ति विभाग, रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55, दानवीर भामाशाह टिकरापारा परिक्षेत्र, पतंजलि योगाभ्यास केंद्र, शहर जिला साहू संघ, सेन समाज एवम अन्य पर्यावरण प्रेमी से संबंधित विभिन्न संस्थाएं एवम नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में भव्य आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ परिवार के नाम, एक पेड़ पर्यावरण के नाम ऐसे कुल 31 पौधों का प्रथम फेस में नाम पर्ची के साथ के वृक्षारोपण किया गया है।
इसके अलावा जो भी संस्था एवम नागरिकों द्वारा वृक्ष लगाएं गए हैं उन्हें एक सीमेंट का गमला और एक बेल का पौधा उपहार स्वरूप गजराज बांध संरक्षण समिति द्वारा भेंट किए गए।