नरैनी में मारपीट में शामिल चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

राज्य

 

रिपोर्ट– सोनू करवरिया
नरैनी–नरैनी कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा रोड के अथाई रोड में पुरानी रंजिश के चलते आपसी झगड़ा किया जिसमे चार लोगों ने सत्यम के साथ अकारण मारपीट की सत्यम को बीच रोड पटक कर गाली गलौज करने के साथ साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुये शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से भाग गये। जिसकी जानकारी पीड़ित ने कोतवाली नरैनी पुलिस को दी सूचना मिलते ही तत्काल मौके में पहुंची कोतवाली पुलिस ने दबंगों की खोज बीन शुरू किया तथा नरैनी कोतवाली प्रभारी ने सत्यम की लिखित तहरीर के आधार पर परवेज, अमनदीप, हिमांशु सोनी तथा सचिन के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जिसमें हिमांशू सोनी को पकड़ते हुए उचित कार्यवाही की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी नरैनी ने बताया है कि शेष तीन लोगों की तलाश जारी है तथा सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *