सनत कुमार बुधौलिया/ हरिश्चंद्र तिवारी लौना /अरविंद कौशल
कोंच। प्रथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को निरंतर लोगों के बीच में रखने वाले बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने एक यात्रा जालौन से प्रारंभ कर आगे बढ़ाई किंतु यह यात्रा जब एट कस्बे के पास पहुंची इस यात्रा के आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एट के एक चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया, सभा आयोजित होते ही वहां एट के थाना अध्यक्ष आए और सभा को तुरंत समाप्त करने कहा ,जिस पर वह उपस्थित कार्यकर्ता भड़क गए ,किंतु राजा बुंदेला ने आगे आकर विवाद की शांत कराया।