विष्णु चंसोलिया
उरई, जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वें पर खनन इंस्पेक्टर की दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय नें मामले को संज्ञान लिया। और परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। शहर में बिना नंबर ही वाहन लेकर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले चालकों पर पुलिस व परिवहन विभाग की अब टेढी नजर होने वाली है। यदि आप भी बिना नंबर का वाहन दौड़ा रहे हैं या नंबर प्लेट टूटी हुई है तो संभल जाइए। कहीं ऐसा न हो कि चेकिंग के दौरान पुलिस आपको पकड़ ले और कड़ी कार्रवाई कर दे।
वही एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार व यात्रीकर अधिकारी विनय पाण्डेय नें सोमबार को बिना नंबर प्लेट की गाड़ी के खिलाफ अभियान चलाया गया। बिना नंबर के वाहन संचालन यातायात नियमों का उल्लंघन हैं। जिसके अभियोग में विभिन्न वाहनों को थाने में निरुद्ध / चालान की कार्रवाई की है। ऐसे वाहनों की धरपकड़ का अभियान छेड़ा गया है, जो लगातार जारी रहेगा।