शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव
राजनांदगांव के वेसलियन स्कूल में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्व श्री पुरुषोत्तम अजमानी जी की स्मृति में किया गया जिसमे जूनियर वर्ग 74 से 84 किलो वर्ग में सुशील शर्मा व्याख्याता के सुपुत्र आयुष शर्मा ने सिल्वर पदक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रहे।
आयुष शर्मा राजनांदगांव स्थित स्टार फिटनेस जिम में कोच श् नारायन लोहार के सानिध्य में पावर लिफ्टिंग करते हैं। आयुष शर्मा वर्तमान में BIT कॉलेज में अध्ययनरत है
उनके इस उपलब्धि पर महापौर श्री मती हेमा देशमुख ,, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पिता सुशील शर्मा माता श्री मती सीमा शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिकों और इस्ट मित्रो ने आयुष शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।