फर्जी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाकर सहायक शिक्षक मामले में जिला शिक्षा अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

राज्य

शिव शर्मा ब्यूरो चीफ 

अम्बागढ़ चौकी। फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाकर सहायक शिक्षक के पद पदस्थ शिक्षक के खिलाफ छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, दुर्ग को लिखित शिकायत कर अभय जायसवाल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को लिखित शिकायत की है।

जिसमे कहा गया है कि फर्जी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाकर विकास लाटा, सरकारी नौकर प्राप्त किया है, जो कि वर्तमान में भरकापारा, प्राथमिक स्कूल, वि. ख.व जिला राजनांदगांव में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है उसने फर्जी दिव्यांग बनकर दिव्यांगों के लिये आरक्षित पद पर सरकारी नौकरी, पाने में सफल हो चूका है।इस शिक्षक ने दो फर्जी दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी नौकरी पाने में सफल हो चूका है।जिसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा आपसे की गई थी जिस पर आपके विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को जांच नियमानुसार यथोचित कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से मुझे अवगत कराने निर्देशित किया था लेकिन अभय जायसवाल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव ने संबंधित से मोटी रकम वसूल लिया और अब यह शिक्षक डीईओं के संरक्षण में सरकारी नौकर कर रहा है। दुसरे विभाग में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों की सेवा समाप्त किया जा रहा है और जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव ऐसे लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हे अपने संरक्षण में नौकरी करवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *