विष्णु चंसोलिया एवम सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार कर दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण,अधिकारियों द्वारा गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तीव्र अतिकुपोषित (सैम) श्रेणी के बच्चों में और अधिक सुधार कराये तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा मुख्य सेविकायें सैम बच्चों की निगरानी करें जिससे वह बच्चा दोबारा सैम श्रेणी में न आये। परियोजना कोंच, कुठौन्द व माधौगढ़ द्वारा सबसे कम फीडिंग होने के कारण चेतावनी दी गयी।
समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्र पर दिनांक 15.01.2024 के बाद निरीक्षण करें जिसमें हॉट कुक्ड मील वितरण की स्थिति के साथ ही सैम तथा मैम बच्चों के पोषण में सुधार लाने हेतु प्रयास करें।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी व समस्त सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत सैम श्रेणी के सभी बच्चों के अभिभावकों को 200 दुधारु गाय सुपर्दगी में दी जाए।
बैठक में परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, गोद लिये आंगनबाड़ी हेतु नामित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।¿