रिपोर्ट सुशील मिश्रा के साथ सोनू करवरिया
आज अतर्रा में सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के पास लगभग 120 चमगादड़ की मृत्यु की जानकारी मिली तो वहां पर पशु चिकित्सक की टीम पहुंची और कुछ चमगादड़ को लेकर पोस्ट मार्टम किया गया जिसमें तापमान ज्यादा होने के कारण इनकी मृत्यु हुई है और उनके नमूना भी एकत्रित करके जांच के लिए भेजा जायेगा जांच टीम में डिप्टी सी वी ओ अतर्रा डाक्टर निर्मल गुप्ता, पशु चिकित्सक बदौसा डाक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह,डाक्टर लघु चंद्र पशु चिकित्सक फतेहगंज शामिल थे। और सभी मृत चमगादड़ को गड्ढा में दफन कर दिया गया। अब इंतजार जांच आने का है ताकि कहीं कोई वर्ड फ्लू जैसी बीमारी फैलने की शंका पाई जाती है।