शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव(वार्ता)03 जून 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार 4 जून 2024 को मतगणना की कार्रवाई सुबह 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टारेट सभाकक्ष में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के मतगणना कार्यक्रम के संबंध में प्रेस वार्ता ली। रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से मतगणना स्थलों पर मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। कबीरधाम जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पण्डरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा की मतगणना आदर्श कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर रोड कवर्धा में संपन्न होगी। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ की मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊस पिपरिया खैरागढ़ में संपन्न होगी। राजनांदगांव जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी की मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में संपन्न होगी। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर की मतगणना शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में संपन्न होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित उपस्थित थे।
रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि मतगणना तिथि 4 जून 2024 को सुबह 6 बजे जिला कोषालय राजनांदगांव स्थित डाक मतपत्र स्ट्रांग रूम खोले जाने तथा डाक मतपत्रों को सीलबंद बॉक्स में मतगणना स्थल तक परिवहन किए जाने के संबंध में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है। साथ ही सुबह 7 बजे ईव्हीएम स्ट्रांग रूम खोले जाने की सूचना सभी अभ्यर्थियों को दी गई है। मतगणना स्थल के 100 मीटर के परिधि अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को पैदल क्षेत्र घोषित किये जाने की सूचना सभी अभ्यर्थियों को दी गई है। मतगणना स्थल पर मतगणना दिवस को धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत गोपनीयता बनाये रखने के संबंध में मतगणना में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, अभ्यर्थी, अभिकर्ताओं को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अवगत कराया जायेगा। मतगणना स्थल पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। सबसे भीतरी स्तर पर केन्द्रीय पुलिस बल, मध्य स्तर पर विशेष सशस्त्र बल तथा सबसे बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती की गई। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता, मीडिया प्रतिनिधियों को कृषि उपज मण्डी प्रांगण से होकर प्रवेश करना है। मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारी फल मण्डी की ओर से प्रवेश करेंगे। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पृथक-पृथक रंगों के परिचय पत्र जारी किये गये हैं। गणना अभिकर्ताओं हेतु सफेद रंग का परिचय पत्र जारी किया गया है। जिसे मतगणना के दिन लगाकर आना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ता को पूर्व में जारी किये गये परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश की पात्रता होगी।
रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने बताया कि मतगणना स्थल पर कैल्कुलेटर, लैपटॉप, आईपैड, मोबाईल, कैमरा, स्मार्ट वॉच, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य मादक पदार्थ प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल, 2 एआरओ टेबल पर प्रत्येक अभ्यर्थी एक-एक गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हंै। विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया तथा 72-कवर्धा हेतु 21 टेबल, 3 एआरओ टेबल लगाये गये हैं। जिसके अनुसार गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं। डाक मतपत्र की गणना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय राजनांदगांव में होगी। डाक मतपत्र की गणना हेतु 4 टेबल लगाये जायेगे। उन्होंने बताया कि अब तक 1627 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। सेवा निर्वाचकों से प्राप्त डाक मतपत्रों की स्कैनिंग सुबह 8 बजे से प्रारंभ की जायेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने गणना अभिकर्ता हेतु पेयजल एवं भोजन की आपूर्ति करने हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए 2-2 प्रतिनिधि नियुक्त करने की अनुमति दी गई है। प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष तथा पोस्टल बैलेट कक्ष में सीसीटीव्ही लगाया गया है। मतगणना कक्ष के द्वार पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि तथा उद्घोषणा हेतु एक पृथक हॉल रखा गया है, जहां उन्हें चक्रवार मतगणना के परिणाम से अवगत कराया जायेगा। ईव्हीएम से मतों की गणना एवं डाक मतपत्रों के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जायेगी। कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले नहीं होने अथवा मॉक पोल के सीआरसी नहीं होने की स्थिति में आयोग के निर्देशानुसार व्हीव्हीपीएटी पर्चियों की गणना की जायेगी। इसके अलावा आयोग के निर्देशानुसार विधानसभावार 5-5 व्हीव्हीपीएटी के पर्चियों की गणना सभी कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना के बाद की जायेगी।
रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के मंत्री, संसद सदस्य या विधानसभा सदस्य, नगर पालिका के मेयर या जिला परिषद, पंचायत संघ के चेयर पर्सन, केन्द्रीय उपक्रमों व राज्य उपक्रमों, सरकारी निकायों व निगम के चेयर पर्सन और सदस्य, सरकार से सालाना वेतन पाने वाले या किसी भी सरकार से सहायता प्राप्त संस्थान में पार्ट टाईम काम करने वाले व्यक्ति, पैरा मेडिकल स्वास्थ्य स्टॉफ, आंगनबाड़ी कर्मचारी, उचित मुल्य दुकान के डीलर, सरकारी सेवा में होने वाला व्यक्ति, केन्द्र अथवा राज्य द्वारा सुरक्षा कवर प्राप्त व्यक्ति गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं किए जा सकते। विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया में 19 राउण्ड, 72-कवर्धा में 20 राउण्ड, 73-खैरागढ़ में 21 राउण्ड, 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में 20 राउण्ड, 75-राजनांदगांव में 16 राउण्ड, 76-डोंगरगांव में 18 राउण्ड, 77-खुज्जी में 19 राउण्ड एवं 78-मोहला मानपुर में 17 राउण्ड में ईव्हीएम मशीनों की गणना की जायेगी। मतगणना की तैयारियों के संबंध में मॉक ड्रिल कबीरधाम जिला में 3 जून 2024 को अपरांह 4 बजे, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में 2 जून 2024 को सुबह 7 बजे, राजनांदगांव जिले में 2 जून 2024 को सुबह 7 बजे एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में सुबह 7 बजे से संबंधित मतगणना स्थल पर किया गया।