रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा
शिक्षण संस्थान की नींव रखने वाले हमेशा ही प्रशंसा के पात्र होते हैं विद्यालय के बच्चे और अध्यापक उनका सम्मान करते हैं। रेयान इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा संचालित हो रहा रेयान इंटरनेशनल स्कूल की शाखाएं प्रदेश ही नही देश भर में है। जिसमे प्रदेश की एक शाखा रायबरेली के राही गांव के पास में है। आज रायबरेली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ग्रेस पिंटो का आज जन्मदिन है जिसे विद्यालय के अध्यापक और छात्रों ने धूमधाम से मनाया विद्यालय की प्रधानाचार्य शदफ खान ने बताया कि डायरेक्टर का जन्मदिन मनाने के लिए पूरे स्टाफ तैयारी की क्योंकि उनके प्रयास से इतने बड़े संस्थान का निर्माण हुआ और संस्थान से हजारों लोग जुड़े हुए हैं और लाखों बच्चे संस्थान में शिक्षा ले रहे हैं ।