शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव । भारत स्काउट गाइड्स के राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के निर्देश पर भारत राज्य स्काउट गाइड्स जिला इकाई द्वारा आज महरानी लक्ष्मीबाई स्कूल में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के मुख्य आतिथ्य एवं स्काउट गाइड्स के राज्य उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त मयूख श्रीवास्तव, जिला सचिव देवेन्द्र अम्बानी, आजीवन सदस्य संतोष खण्डेलवाल व विशेष अतिथि के रूप मंे उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियांे द्वारा मॉ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया, तत्पश्चात महरानी लक्ष्मीबाई स्कूल के प्रचार्या श्री चेतराम वर्मा सहित शिक्षकांे ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।
उपाध्यक्ष गोलछा ने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है। वृक्ष हमे छाया एवं शुद्ध वातावरण के साथ साथ हमारे भरण पोषण के लिये भी सहायक होते है। फलदार वृक्ष हमे स्वास्थ्यवर्धक विभिन्न फल देते है। उन्होंने कहा कि हम सबकों पौधो को अपने दोस्त की तरह रखना है। तभी ये पौधे बड़े होकर हमारी सहायता करेंगे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये। वही महापौर श्रीमती देशमुख ने स्काउट गाइड्स के क्रेडेटों को पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्राचार्य वर्मा ने एवं संचालन व्याख्याता श्रीमती सरोज सिंह ने किया। इस अवसर पर महरानी लक्ष्मीबाई स्कूल सहित सर्वेश्वर दास स्कूल, बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल,ठा.प्यारेलाल स्कूल, शंकरपुर स्कूल, कन्हारपुरी स्कूल, पदुमलाल पुन्ना लाल बक्सी स्कूल, भानपुरी व सुरगी स्कूल के स्काउट गाइड्स के क्रेडेट बड़ी संख्या में उपस्थित थे।