‘‘भाजपा नेता का गांव गांव में सघन जनसंपर्क

राज्य

 

 

राजनांदगांवः शिव शर्मा द्वारा
लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिये अब मात्र तीन दिन षेश रह गया है अंतिम दौर के प्रचार में जहां प्रत्याशी अपने पूरी ताकत झोंक रहा है वहीं अब चुनाव प्रचार शहरों में पोस्टर युद्ध, झंडा-तोरण, शक्ति प्रदर्शन व रैली के पश्चात् अब गावों की ओर रूख कर लिया है कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में गांव गांव जाकर सघन जन सम्पर्क कर रहे हैं। भीषण गर्मी में जहां गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है वहां पर भाजपा नेता मौलेश तिवारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं।
इस बार 18 वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्व सांसद संतोष पाण्डे को दूसरी बार टिकट देकर मैदान में उतारा है, षहरी क्षेत्रों में मतदाताओं का रूझान पूर्ववत् अधिकतर भाजपा के पक्ष में होता है युवा वर्ग और नये मतदाताओं की पहली पसंद भाजपा ही होती है ऐसे समय में निर्णायक मत ग्रामीण क्षेत्रों में छिपा रहता है विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपये का तोहफा देकर भाजपा ने विधान सभा में कांग्रेस का किला ढ़हा दिया था मगर इस चुनाव में कांग्रेस ने भी अपने तरफ से 12 माह में महिलाओं को 1 लाख रूपये देने की घोषणा कर दी है उसका क्या असर होता है वह 26 अप्रैल को चुनाव के बाद पता लगेगा राष्ट्रीय स्तर का चुनाव होने के कारण मतदाता खामोश है इसी कड़ी में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-सोमनी, ईरा, कांकेतरा, टेड़ेसरा, मगर ढोकरा, नवांगांव, मुढ़ीपार, बैगाटोला, मनगटा, देवडोंगर, ंिसंगारपुर, चवेली, मेढ़ा, गठुला, बोरी, तिलाई, खैरझिटी, उपरवाह, डूमरडीह, परसबोड़, पदुमतरा, डुडिया, करेला, घुमका, पटेवा, मासुलकसा, ठेलकाडीह, मोहड़, हल्दी, भंवरमरा, महाराजपुर, सिंघोला, रामपुर, जंगलपुर, मेढ़ा, सिंगारपुर, केसला, अर्जुनी, गोड़री, मचानपार, झिटिया, ढाबा, कोहका, टप्पा, मलाईडबरी, तिलईरवार, खम्हेरा, बम्हनीभांठा, चिद्दो, जंतर, कोकपुर, आसरा, रेंगाकठेरा, माथडबरी, मोहड़, करियाटोला, बगदई, आरी कोनारी, अम्लीडीह, जैसे विभिन्न गावों में जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत गांव गांव व घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया इस चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व वरिश्ठ भाजपा नेता एवं अधिवक्ता श्री मौलेष तिवारी ने किया इनके साथ में भाजपा नेता शिव शर्मा, राकेश दुबे, रामजीत सिंह, सुखराम साहू, आषीश साहू, सरपंच ग्राम-मगरलोटा की श्रीमती कनकलता दुबे, रूपेन्द्र कुमार दुबे, ने भरी गर्मी में अपना पसीना बहाया है तथा चुनाव प्रचार में संतुश्ट कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव में भाजपा को जीत मिलना व्यक्त किया है कार्यकर्ताओं ने डोंगरगांव व राजनांदगांव विधानसभा के गांवों में ही सघन जनसंपर्क स्वेच्छा से किया है, इसमें पार्टी का कोई योगदान किसी भी प्रकार से नहीं रहा है इस कार्य में भंवर लाल साहू, चन्दू देवांगन-तिलई, गंभीर साहू-पदुमतरा, पवन यादव, गन्नू सिन्हा-जोरातराई एवं ग्राम लखोली के कामता साहू श्रीमती ष्यामा अग्रवाल, श्रीमती विमला लाहोटी, शकरलाल नेताम, धर्मेन्द्र घृतलहरे, भी चुनाव प्रचार अभियान का हिस्सा रहे हैं भाजपा के वरिश्ठ नेता मौलेष तिवारी ने अपने साप्ताहिक दौरे के बाद बताया कि जिन-जिन गांवों में प्रचार प्रसार किया गया है या जो गांव प्रचार अभियान का हिस्सा रही है वहां पर भाजपा की स्थिति ठीक व संतोषप्रद है, मतदाता पूर्ववत् खामोश है महतारी वंदन की कृपा दृश्टि व मोदी फैक्टर का जादू चल गया तो भाजपा बैतरणी पार कर सकती है। कमोबेश भाजपा की स्थिति कांग्रेस से बेहतर प्रतीत हो रही है क्योंकि कांग्रेस नेता पूर्व मुख्ममंत्री श्री भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले के निवासी नहीं है उसका भी फायदा भाजपा को कुछ हद तक प्राप्त हो सकता है। भाजपा नेता मौलेष तिवारी ने बताया कि गांव में उत्साही कार्यकर्ताओं द्वारा यह नारा अधिक लगाया जाता है कि, ‘‘भाजपा की नैय्या पार लगैय्या-मोदी भैय्या मोदी भैय्या’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *