*अग्नि से सुरक्षा के साथ, दिलाई गई शत प्रतिशत मतदान की शपथ a

राज्य

 

सनत बुधौलिया 

अग्निशमन व मतदाता जागरूकता की रेल चलते चलते चिरगांव झांसी स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में जा पहुंची जहां अग्निशमन व मतदाता जागरूकता विषयक सेमिनार का आयोजन प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य , कॉलेज प्राचार्य डॉ सुनील भटनागर की अध्यक्षता व वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन एल एफ एम जगत सिंह व दिव्यांग स्वीप आइकॉन एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अशोक मुस्तारिया के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
सेमिनार में अग्निशमन विभाग द्वारा आग के प्रकार, आग बुझाने के विभिन्न तरीके , सिलेंडर की आग को किस तरह बुझाएं को प्रयोगात्मक तरीके से बताया, किसी व्यक्ति के जल जाने पर किस प्रकार उसका उपचार कर, यह भी विस्तार से समझाया, तत्पश्चात लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 स्वीप अभियान के अंतर्गत सभी को विशिष्ट अतिथि दिव्यांग स्वीप आइकॉन एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अशोक मुस्तारिया द्वारा मतदान का महत्व बताया गया एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ल द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,फायरमैन आशीष यादव, मनीष कुमार, महाविद्यालय से डॉ संजय गौतम, आकाश, आनंद कटारे, शरद गुप्ता, डॉ सूर्य प्रकाश ,इंद्रवेश आर्य, अंजली पांडे, सविता, सुनीता ,कृष्णा आदि प्रवक्ता गण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सेमिनार का संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रगति शर्मा द्वारा किया गया व आभार प्राचार्य डॉ सुनील भटनागर द्वारा व्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *