गौरव दुबे
अभी हाल में ही संपन्न हुए गरोठा -भोगनी पुर विधानसभा के 5- वें चरण के चुनाव में बहिष्कार और आपसी भीतरघात कर सकते हैं नया परिवर्तन, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर कार्य न होने से मतदाताओं में दिखा भारी रोष,जिससे चुनावी समीकरण बिगड़ सकते हैं ।
मतदाताओं का कहना है कि पुर्व सांसद और और मंत्री सत्ता में होते हुए भी नहीं करा पाए क्षेत्र का विकास,जिसका परिणाम अभी मतदाताओं की नाराजगी के रूप में झलककर सामने आ रहा है।