द्विवेदी
ककरबई-झांसी समीपस्थ सिद्ध पीठ चकाडोरी आश्रम पर विगत कई वर्षों की भांति गौलोक वासी महंत नरसिंह दास महाराज की पुण्य स्मृति में आगामी 24 मई से शुरू होने वाले विशाल श्रीराम महायज्ञ कीं तैयारियां लगभग पूरीं हो चुकीं हैं। तैयारियों में प्रमुख रूप से हनुमानजी महाराज परिसर एवं यज्ञशाला ग्राउंड में एपैक्स बिछाने के साथ साथ मेला परिसर में समतलीकरण कार्य पूर्ण करवा लिए गए हैं। आश्रम के महंत राकेश दास ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम महायज्ञ में याज्ञिक कार्यक्रम हवन पूजन के अलावा चारों वेद, अठारह पुराणों का पाठ, मानस प्रवचन अखंड रामायण व रामनाम संकीर्तन रात्रि में भगवान राम के जीवनकाल की झांकियों का दर्शन रामलीला मंडल द्वारा करवाया जावेगा। वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए श्री मद् भागवत महापुराण परिसर को बातानु कूलित बनाया गया है। यज्ञ में पधारे महंतों विद्वानों एवं यज्ञ राजा व अन्य बेदियों पर बैठने वाले यजमानों को ठहरने की विशेष व्यवस्थाएं करवाईं गईं हैं। यज्ञ समिति द्वारा आश्रम में कई जगह पीने के लिए ठन्डे पानी की व्यवस्था की गई है। 24 मई शुक्रवार से कलशयात्रा के साथ शुरू होने वाले श्रीराम महायज्ञ में आज मंगलवार से ही संत महात्माओं के आने के साथ दुकानदारों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों को मेले के लिए सजा लिया है। सिद्ध पीठ चकाडोरी आश्रम सिया, खरका, ककरबई, कचीर, हीरानगर ग्रामों के बीच छेछ नदी के तट पर स्थित है। आश्रम तक सभी प्रकार के वाहनों को पहुंचने के लिए पक्का मार्ग बना हुआ है।