शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक बस्तर की उपस्थिति में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने के उद्देश्य से आम लोगों के काष्टों को सामने लाकर और यह दर्शाकर की आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरुद्ध है युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते दूर करना है इस हेतु माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शपथ दिलाया गया कि..
हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद् भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।