पीपल फॉर पीपल*

राज्य

दीन दयाल साहू के साथ इंदल प्रसाद

बोरियाखुर्द गजराज बांध-230 एकड़ और किनारे लगे हुए बड़े-बड़े पेड़-पौधों का संरक्षण और संवर्धन के लिए रायपुर आमजन संकल्पित है,
इस वर्ष गजराज बांध तट पर संरक्षण समिति द्वारा विभिन्न सहयोगी संस्थावों के साथ मिल कर 230 पेड़-पौधों का रोपण कराने का संकल्प लिए है.
दिनांक:14 जुलाई को 31पौधों(नीम, करंज, कचनार बेल, और पीपल) का रोपण किया गया है) इसी कड़ी में अगला कार्यक्रम 21-जुलाई 2024, दिन-रविवार को रखा गया है, जिसमे “शहर जिला साहू संघ रायपुर” द्वारा गजराज बांध तट पर 101 (जिसमें 51 पीपल और अन्य) का पौधा पूरा सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगाया जायेगा.
आवों चलें कुछ और पेड़ लगाएं,
गजराज को सवारने अपने दायित्व निभाएं,
वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम-पीपल फॉर पीपल
*कार्यक्रम-स्थान*
पुराना धमतरी रोड, गजराज बांध तट
सिटी बस स्टैंड बोरियाखुर्द
*मुख्य अतिथि: माननीय श्री अरुण साव जी, उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन*
*अध्यक्षता : माननीय श्री मोतीलाल साहू जी, विधायक रायपुर ग्रामीण*
*दिनांक: 21 जुलाई- 2024 दिन- रविवार*
*समय सुबह-8:00बजे*
इस कार्यक्रम में रायपुर के पर्यावरण प्रेमी, शहर जिला साहू संघ रायपुर के समस्त पदाधिकारी और समिति के सम्मानीय सदस्य, वार्डवासी एवं आम जन उपस्थित रहेंगेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *