कड़ी सुरक्षा के बीच शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ पांचवे चरण का मतदान-

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– आज निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित दि० 20.05.2024 को पांचवे चरण का मतदान बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में प्रातःकाल 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुआ इसी क्रम में बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी अंतर्गत प्रातःकाल 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पूर्ण हुये मतदान का प्रतिशत लगभग 58 से 60 फीसदी रहा जबकि न्याय पंचायत करतल के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में भीषण तपन के बावजूद प्रातःकाल 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत लगभग महज 35 से 40 फीसदी रहा तथा दोपहर बाद भीषण तपन के बीच हुयी छुटपुट बारिश की वजह से अधिकांश बूथों में सन्नाटा पसरा रहा तथा दोपहर बाद लगभग 3-4 बजे पुनः मतदाताओं ने पूरे जोशोखरोश के साथ मतदान करना प्रारंभ किया जिससे सायं 6 बजे तक इस क्षेत्र में हुये मतदान का प्रतिशत लगभग 58 से 60 परसेंट तक पहुँच गया इस समूचे क्षेत्र के सभी बूथों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था रहने के चलते चारों ओर शान्ति का माहौल रहा! इस लोकतंत्र के महापर्व पर बुजुर्गों से लेकर युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा जिन युवाओं ने आज पहली बार मतदान किया उनमें एक अलग प्रसन्नता की झलक नजर आयी!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *