सन्तोष सोनी के साथ सुशील मिश्रा की रिपोर्ट–
करतल –शासन प्रशासन द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के मकसद से आज कस्बा करतल के पंचायत भवन प्रांगण में श्री वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी (मण्डल महामंत्री भाजपा) की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों से आये अधिकारियों/ कर्मचारियों ने सरकार द्वारा प्रदत्त जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी जिसमें खण्ड विकास अधिकारी प्रतिनिधि सुशील कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीण स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय की उपलब्धता, एवं अन्य कई विकासशील योजनाओं की जानकारी दी, महामंत्री वीरेन्द्र द्विवेदी ने शासन की महत्वपूर्ण योजना आयुषमान भारत योजनान्तर्गत 5 लाख का नि: शुल्क इलाज,हरघर नल योजना के अलावा कई जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा की स्वास्थ्य विभाग से डा०पवन वामरे(डाट्स) ने टी०बी० रोग के लक्षणों एवं सभी प्रशासनिक चिकित्सालयों में नि:शुल्क हो रहे उपचार के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की राजेश कुमार (योगाचार्य) ने उपस्थित सभी लोगों को योग करने के फायदे बताये पशु चिकित्साधिकारी डा०अभिशेक गुप्ता ने शासन द्वारा संचालित पशु पालन द्वारा स्व रोजगार स्थापित करने हेतु कुक्कुट पालन,भैंस एवं बकरी पालन में शासन द्वारा मिलने वाले अनुदान के विषय में चर्चा के साथ पशुओं को होने वाली बीमारियों का नि:शुल्क इलाज आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की जल जीवन मिशन विभाग से मजीदा परवीन ने शुद्ध जल से सम्बंधित जानकारी दी इसके साथ साथ अन्य कई विभागों के कर्मचारियों ने अपने विचार साझा किये किन्तु इस समूचे कार्यक्रम से पुलिस विभाग नदारत रहा शायद इस विभाग ने शासन द्वारा संचालित सुरक्षा सम्बन्धी हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देना जरुरी नहीं समझा!!
[19/12, 6:30 pm] Santosh Soni ..Karatal Banda Ax News: इस कार्यक्रम में भाजपा मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र द्विवेदी के साथ साथ ग्राम प्रधान कामता प्रसाद,सुशील कुमार श्रीवास्तव, डा० अभिषेक गुप्ता पशु चिकित्साधिकारी,डा०पवन वामरे( डाट्स), राजेश कुमार (योगाचार्य)पूर्व प्रधान दादू राम कुशवाहा, सुरेश कुमार पटेल ( ग्रा०पं० वि०अ०) के साथ साथ सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे जिन्होंने शासन प्रशासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की कार्यक्रम का समापन उपस्थित लोगों को विकसित भारत, सुदृढ़ भारत तथा एक अखंड भारत बनाने का संकल्प दिलाते हुये शपथ दिलाकर किया गया!!