शैलसा हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यक्रम का सहायक निदेशक ने किया निरीक्षण

देश

 

राजेश द्विवेदी  अभिवादन एक्सप्रेस के लिए 

 

रायबरेली। शैलसा हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड रायबरेली के छह दिवसीय इंटर प्रो न्यूरशिप प्रोग्राम का औचक निरीक्षण सहायक निदेशक वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार हस्तशिल्प रजा आलम ने एक स्थानीय होटल में किया। कार्यक्रम में आज का शीर्षक जीएसटी और बैंकिंग पर आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं ज्यादा ज्यादा हस्तकला में निपुण होकर रोजगार के अवसर का सकती हैं और खुद को स्वालंबी बनाने के साथ-साथ परिवार को भी मजबूती प्रदान करने में सहयोग दे सकती हैं । जिसके लिए लगातार भारत सरकार प्रयास कर रही है कि महिलाएं हस्तकला में रोजगार के अवसर तलाश करें और खुद कर रोजगार चालू करके अन्य महिलाओं को भी मजबूती दे सके। जिस पर सीए अखिलेश एवं विनीता सिंह ने 20हस्तशिल्पियो का मार्गदर्शन किया। प्रोग्राम में शैलसा हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड रायबरेली की डायरेक्टर डॉक्टर बबिता सिंह, श्वेता सिंह ,हीरावती सिंह, जगदीश पाल एवं चंदन सिंह मैनेजर भी उपस्थित थे। यह कार्यशाला शनिवार दिनाक 23/दिसंबर /23 तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *