विष्णु चतुर्वेदी की रिपोर्ट
उरई। झांसी से कानपुर जाने बाली झांसी -लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित छै अन्य को शनिवार से अचानक बिना सूचित किए निरस्त कर दिया गया । इससे दैनिक यात्री तथा अन्य परिवार के साथयात्रा कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।रेल विभाग से जब जानकारी चाही गई तब ज्ञात हुआ कि दतिया एवम लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशनों पर यार्ड रिमांडलिंग के चलते यात्री ट्रेनों को निरस्त किया गया है,तथा कुछ ट्रेनोका रुट डायवर्शन किया गया ।झांसी इंटरसिटी, झांसी लखनऊ पेंसेंजर, बरौनी मेल आदि ट्रेनों को निरस्त किया गया है जिन्हे शीघ्र चालू कर दिया जायेगा।