एटीएम कार्ड लेकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार 

देश

विष्णु चसोलिया की रिपोर्ट

उरई। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देशन में उरई कोतवाली पुलिस तथा साइबर सेल ने अपराधियों की खोजबीन के दौरान इगलास पुरा चौराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से  अलग अलग बैंको  के  ए टी एम तथा नकद ७१,०००हजार रुपए बरामद किए हैं।

एसपी असीम चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा  में बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि लोगों को एटीएम मशीन में मदद करने के बहाने से एटीएम बदल लेते हैं और पैसा निकालने के समय उनका पिन जान लेते हैं और बाद में अन्य जगह से रुपए निकाल लेते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक ब्यक्ति के एटीएम से ८०,००० हजार रूपए निकाले थे। पकड़े गए अभियुक्तों में वीपी सिंह निवासी हसनपुर थाना कुठौंद तथा मंगल सिंह निवासी मघापुर मड़ैया थाना सिरसाकलार हैं। एएसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *