राजेश द्विवेदी
रायबरेली में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। खेतों में काम कर रहे किसानों में चीख पुकार मच गई है।पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहाई गांव का है जहां शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण गेहूं के खेत में आग लग गई।देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों में आग फैलते ही वहां काम कर रहे हैं किसानों में चीज पुकार मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसानों की लगभग 5 बीघे से अधिक गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो चुकी थी।